Ticker

6/News/ticker-posts

Ad Code

यूपी: नए साल के पहले दिन कोहरे का कोहराम, हादसों में मासूम समेत 12 की मौत, कई घायल

यूपी में सड़क हादसे - फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा कहर बरपा रहा है। घने कोहरे के चलते रफ्तार का कहर भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में कई सड़क हादसे हुए हैं। विभिन्न हादसों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
विज्ञापन

यूपी: भीषण कोहरे में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से भिड़ी बस, 4 यात्रियों की मौत
उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव के सामने घने कोहरे में सड़क घेरकर खड़े कंटेनर में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई। हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सीएससी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद कोहराम मच गया। दहशत में यात्री खिड़कियां तोड़ कर बस से कूदे, और जान बचाई। क्रेन की मदद से 5 फिट कंटेनर के अंदर घुसी बस को बाहर निकाला गया।  

एसओ राज बहादुर सिंह ने बताया कि बस में लगभग 70 से 75 यात्री सवार थे, जो कि लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। बताया कि घने कोहरे के चलते कंटेनर भी किसी वाहन से टकरा कर सड़क पर खड़ा हुआ था। उसका चालक भाग निकला है।

मृतकों और घायलों की सूची
मृतक
1.चालक सलाउद्दीन 35 पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी पितरौलिया थाना झंझारपुर ,मधुबनी बिहार 
2.नसीम खान 23 पुत्र मोहम्मद मुस्लिम खान निवासी गौरा थाना सिमरी दरभंगा बिहार
3..शौकत रजा 21 पुत्र जाफर हुसैन 
बुद्धेश्वरी थाना रामपुर अररिया बिहार
4..फारूक 14 पुत्र इसराइल मस्तान निवासी मतियारी थाना जोगीहाट अररिया बिहार

आगरा में कोहरे के कारण कई वाहन भिड़े, दो लोगों की मौत
आगरा मंडल में नववर्ष की पहली सुबह कोहरे ने कहर बरपाया है। यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के दो जगहों पर कोहरे के कारण कई वाहन टकरा गए। हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग घायल भी हुए हैं। पहला हादसा एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 85 पर हुआ। यहां कोहरे के कारण कई वाहन भिड़ गए। इससे दो लोगों की मौत हो गई है। 


आगरा: माइल स्टोन 92 पर हादसे में तीन लोगों की मौत
दूसरा हादसा माइल स्टोन 92 पर हुआ है। यहां भी कई वाहन टकराए। इसमें तीन लोगों की मौत हुई है। दोनों हादसों में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
विज्ञापन
आगे पढ़ें

मुरादाबाद में घने कोहरे में खड़े ट्रक में घुसी कार, एक साल के मासूम समेत तीन की मौत

विज्ञापन

Let's block ads! (Why?)



from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3hFMP4U
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments