Ticker

6/News/ticker-posts

Ad Code

कोरोना : रविवार की शादियों पर कोविड कर्फ्यू का ग्रहण, 25 अप्रैल को रिकार्ड शादियां, हरिद्वार में सवा दो सौ लग्न

बसंत कुमार, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Mon, 19 Apr 2021 10:11 AM IST

सार

कोरोना की दूसरी लहर शुरू होते ही राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें शादियों के लिए अनुमति लेते हुए गाइडलाइन के नियमों से कार्यक्रम संपन्न कराने होंगे।

कोविड कर्फ्यू में ही लगभग सवा दो सौ शादियां हैं - फोटो : istock

ख़बर सुनें

विस्तार

अपने बच्चों की शादी धूमधाम से करने का अरमान पाले बैठे माता-पिता के सपने कोरोना के चलते पूरा होने के नाम नहीं ले रहे हैं। हालत यह है कि एक साल बाद फिर से कोरोना संक्रमण की शुरू हुई दूसरी लहर से शादियों पर कोविड का ग्रहण लग गया है।
विज्ञापन

देहरादून में कोरोना का सितम: सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाएं तो हैं, पर बेड नहीं

आने वाले रविवार में तो कोविड कर्फ्यू में ही लगभग सवा दो सौ शादियां हैं। अब साप्ताहिक कर्फ्यू में जहां मेहमानों को शादी में शामिल होने में अधिक परेशानी होगी। वहीं, कार्यक्रम भी सीमित संख्या में करने से आयोजकों की समझ में नहीं आ रहा है कि वह किसे बुलाएं और किसे छोड़ दें।

उत्तराखंड : रविवार को प्रदेश में रहेगा पूर्ण कर्फ्यू, अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लगेगा

कोरोना की दूसरी लहर शुरू होते ही राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें शादियों के लिए अनुमति लेते हुए गाइडलाइन के नियमों से कार्यक्रम संपन्न कराने होंगे। अभी तक शादियों में दो सौ की संख्या थी, लेकिन यह भी घटाकर सौ करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने कर दी है, जबकि लोगों ने पहले ही शादियों की तारीखें तय कर दी थीं।

विज्ञापन
आगे पढ़ें

नाइट कर्फ्यू के साथ ही कोविड कर्फ्यू के बीच शादियां करना चुनौती

विज्ञापन

Let's block ads! (Why?)



from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3uZW84R
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments