08:57 AM, 02-May-2021
बंगाल में तृणमूल को शुरुआती बढ़त
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। फिलहाल तृणमील 71 सीटों पर और भाजपा 66 सीटों पर आगे है। इसके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन तीन सीटों पर बढ़च बनाए हुए है।
08:55 AM, 02-May-2021
केरल के रुझानों में लेफ्ट को बहुमत
केरल के शुरुआती रुझानों में लेफ्ट को बहुमत मिलता दिख रहा है। लेफ्ट फिलहाल 77 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस 60 सीटों पर। भाजपा केवल एक सीट पर आगे चल रही है।
08:52 AM, 02-May-2021
शुरुआती रुझानों का हाल
बंगाल के शुरुआती रुझानों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस 62 सीटों पर और भाजपा 55 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस तीन सीटों पर आगे है। वहीं, असम में एनडीए 15 तो यूपीए 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एक सीट का रुझान अन्य के खाते में जाता दिख रहा है। तमिलनाडु की 14 सीटों पर अन्नाद्रमुक और 24 सीटों पर द्रमुक ने बढ़त बनाई है। छह सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार आगे हैं। केरल में एलडीएफ 71 और यूडीएफ 60 सीटों पर आगे हैं। एनडीए यहां केवल एक सीट पर आगे चल रहा है। पुडुचेरी में अभी एनडीए पांच और कांग्रेस चार सीटों पर आगे है।
08:48 AM, 02-May-2021
बंगाल के नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी आगे
बंगाल की सबसे चर्चित विधानसभा सीट रही नंदीग्राम के शुरुआती रुझान भी सामने आए हैं। इसके अनुसार भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी तृणमूल की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं।
08:42 AM, 02-May-2021
भाजपा और तृणमूल के बीच कांटे की टक्कर
पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान हुआ था। कुछ उम्मीदवारों की मौत के कारण मुर्शिदाबाद जिले में शमशेरगंज और जांगीपुर सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। इन दो सीटों पर अब मतदान 16 मई को होगा और मतगणना 19 मई को होगी। एग्जिट पोल में 294 सदस्यीय विधानसभा के आठ चरणों में हुए चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भााजपा के बीच कड़ा मुकाबला रहने का अनुमान जताया गया है। अभी तक के रुझानों के अनुसार राज्य में तृणमूल 53 सीटों पर आगे चल रही है वहीं एनडीए 49 सीटों पर। इसके अलावा कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है।
08:38 AM, 02-May-2021
केरल में लेफ्ट को बढ़त
केरल में शुरुआती रुझानों में लेफ्ट को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। यहां लेफ्ट 55 और कांग्रेस 38 सीटों पर आगे है। इसके अलावा एक सीट का रुझान अन्य के खाते में जाता दिख रहा है।
08:34 AM, 02-May-2021
बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच कड़ी टक्कर
बंगाल में अभी तक सामने आए 80 सीटों के रुझान के अनुसार तृणमूल और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। तृणमूल 40 तो भाजरपा 39 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन भी एक सीट पर आगे है। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक चार सीटों पर तो द्रमुक 17 सीटों पर आगे चल रही है।
08:28 AM, 02-May-2021
असम में भाजपा आगे
बंगाल के शुरुआती रुझान में आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं। एनडीए अब 33 सीटों पर आगे है तो टीएमसी 29 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा माकपा भी एक सीट पर आगे चल रही है। वहीं, असम में एनडीए 10 तो यूपीए दो सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि अभी पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं। ईवीएम के मतों की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है।
08:22 AM, 02-May-2021
रुझान आने शुरू हुए
मतगणना शुरू होने के साथ चुनावी रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। मतगणना के शुरुआती रुझानों में बंगाल में तृणमूल और केरल में लेफ्ट बढ़त बनाते दिख रहे हैं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस फिलहाल 15 सीटों पर और भाजपा 14 सीटों पर आगे चल रही है। असम में एनडीए पांच और यूपीए दो सीटों पर आगे है। वहीं, केरल में एलडीएफ 25 और यूडीएफ 18 सीटों पर आगे चल रही है।
08:15 AM, 02-May-2021
टीवी पर चुनावी चर्चा में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह रविवार को टेलीविजन पर चुनावी परिचर्चा में शामिल नहीं होगी, जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा था कि देश में कोरोना की गंभीर स्थिति के मद्देनजर पार्टी के प्रवक्ता चुनाव परिणाम आने के बाद टेलीविजन पर होने वाली परिचर्चा में हिस्सा नहीं लेंगे।
08:10 AM, 02-May-2021
यहां भी हो रही है मतगणना
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश (तिरुपति), कर्नाटक (बेलगाम), केरल (मलप्पुरम) और तमिलनाडु (कन्याकुमारी) में संसदीय सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना भी हो रही है। इसके साथ ही 10 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतगणना की जा रही है।
08:02 AM, 02-May-2021
शुरू हुई मतगणना
चार राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की कुल 822 विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है।
07:48 AM, 02-May-2021
असम: डिब्रूगढ़ में दो केंद्रों में होगी मतगणना
Counting of votes for #AssamAssemblyPolls to be held at two locations in Dibrugarh, at Dibrugarh Govt Boys Higher Secondary School and Deputy Commissioner Office, Dibrugarh.
Visuals from both locations as counting to begin at 8 am.#AssemblyElections2021 pic.twitter.com/UXX0CNAtBp
— ANI (@ANI) May 2, 2021
07:40 AM, 02-May-2021
केरल: मतगणना के लिए तिरुवनंतपुरम में स्ट्रॉन्ग रूम खोला
The strong room in Thiruvananthapuram opened ahead of the counting of votes for #KeralaElections2021 today. Visuals from Mar Ivanios College.#AssemblyElections2021 pic.twitter.com/xKk7llncI6
— ANI (@ANI) May 2, 2021
07:31 AM, 02-May-2021
असम चुनाव नतीजों की गणना आठ बजे से होगी शुरू
Assam: Counting of votes for #AssemblyElections2021 to be held today. Visuals from outside a counting centre at Maniram Dewan Trade Centre in Guwahati. pic.twitter.com/J87eLC1JPi
— ANI (@ANI) May 2, 2021
from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Smrncv
via IFTTT
0 Comments