Ticker

6/News/ticker-posts

Ad Code

Election Results 2021 Live Updates: बंगाल में भाजपा-टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर, केरल में लेफ्ट आगे

विज्ञापन

08:57 AM, 02-May-2021

बंगाल में तृणमूल को शुरुआती बढ़त

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। फिलहाल तृणमील 71 सीटों पर और भाजपा 66 सीटों पर आगे है। इसके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन तीन सीटों पर बढ़च बनाए हुए है। 

08:55 AM, 02-May-2021

केरल के रुझानों में लेफ्ट को बहुमत

केरल के शुरुआती रुझानों में लेफ्ट को बहुमत मिलता दिख रहा है। लेफ्ट फिलहाल 77 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस 60 सीटों पर। भाजपा केवल एक सीट पर आगे चल रही है।

08:52 AM, 02-May-2021

शुरुआती रुझानों का हाल

बंगाल के शुरुआती रुझानों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस 62 सीटों पर और भाजपा 55 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस तीन सीटों पर आगे है। वहीं, असम में एनडीए 15 तो यूपीए 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एक सीट का रुझान अन्य के खाते में जाता दिख रहा है। तमिलनाडु की 14 सीटों पर अन्नाद्रमुक और 24 सीटों पर द्रमुक ने बढ़त बनाई है। छह सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार आगे हैं। केरल में एलडीएफ 71 और यूडीएफ 60 सीटों पर आगे हैं। एनडीए यहां केवल एक सीट पर आगे चल रहा है। पुडुचेरी में अभी एनडीए पांच और कांग्रेस चार सीटों पर आगे है।

08:48 AM, 02-May-2021

बंगाल के नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी आगे

बंगाल की सबसे चर्चित विधानसभा सीट रही नंदीग्राम के शुरुआती रुझान भी सामने आए हैं। इसके अनुसार भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी तृणमूल की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं। 

08:42 AM, 02-May-2021

भाजपा और तृणमूल के बीच कांटे की टक्कर

पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान हुआ था। कुछ उम्मीदवारों की मौत के कारण मुर्शिदाबाद जिले में शमशेरगंज और जांगीपुर सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। इन दो सीटों पर अब मतदान 16 मई को होगा और मतगणना 19 मई को होगी। एग्जिट पोल में 294 सदस्यीय विधानसभा के आठ चरणों में हुए चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भााजपा के बीच कड़ा मुकाबला रहने का अनुमान जताया गया है। अभी तक के रुझानों के अनुसार राज्य में तृणमूल 53 सीटों पर आगे चल रही है वहीं एनडीए 49 सीटों पर। इसके अलावा कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है।

08:38 AM, 02-May-2021

केरल में लेफ्ट को बढ़त

केरल में शुरुआती रुझानों में लेफ्ट को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। यहां लेफ्ट 55 और कांग्रेस 38 सीटों पर आगे है। इसके अलावा एक सीट का रुझान अन्य के खाते में जाता दिख रहा है। 

08:34 AM, 02-May-2021

बंगाल में भाजपा और तृणमूल के बीच कड़ी टक्कर

बंगाल में अभी तक सामने आए 80 सीटों के रुझान के अनुसार तृणमूल और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। तृणमूल 40 तो भाजरपा 39 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन भी एक सीट पर आगे है। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक चार सीटों पर तो द्रमुक 17 सीटों पर आगे चल रही है। 

08:28 AM, 02-May-2021

असम में भाजपा आगे

बंगाल के शुरुआती रुझान में आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं। एनडीए अब 33 सीटों पर आगे है तो टीएमसी 29 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा माकपा भी एक सीट पर आगे चल रही है। वहीं, असम में एनडीए 10 तो यूपीए दो सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि अभी पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं। ईवीएम के मतों की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है।

08:22 AM, 02-May-2021

रुझान आने शुरू हुए

मतगणना शुरू होने के साथ चुनावी रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। मतगणना के शुरुआती रुझानों में बंगाल में तृणमूल और केरल में लेफ्ट बढ़त बनाते दिख रहे हैं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस फिलहाल 15 सीटों पर और भाजपा 14 सीटों पर आगे चल रही है। असम में एनडीए पांच और यूपीए दो सीटों पर आगे है। वहीं, केरल में एलडीएफ 25 और यूडीएफ 18 सीटों पर आगे चल रही है।

08:15 AM, 02-May-2021

टीवी पर चुनावी चर्चा में शामिल नहीं होगी कांग्रेस

कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह रविवार को टेलीविजन पर चुनावी परिचर्चा में शामिल नहीं होगी, जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा था कि देश में कोरोना की गंभीर स्थिति के मद्देनजर पार्टी के प्रवक्ता चुनाव परिणाम आने के बाद टेलीविजन पर होने वाली परिचर्चा में हिस्सा नहीं लेंगे।

08:10 AM, 02-May-2021

यहां भी हो रही है मतगणना

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश (तिरुपति), कर्नाटक (बेलगाम), केरल (मलप्पुरम) और तमिलनाडु (कन्याकुमारी) में संसदीय सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना भी हो रही है। इसके साथ ही 10 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतगणना की जा रही है।

08:02 AM, 02-May-2021

शुरू हुई मतगणना

चार राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की कुल 822 विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है।

07:48 AM, 02-May-2021

असम: डिब्रूगढ़ में दो केंद्रों में होगी मतगणना

असम के डिब्रूगढ़ में दो स्थानों पर मतगणना प्रक्रिया चलेगी। इन दोनों जगहों पर अधिकारी और मतगणना एजेंट पहुंच चुके हैं और जल्द ही यहां मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। 
 

07:40 AM, 02-May-2021

केरल: मतगणना के लिए तिरुवनंतपुरम में स्ट्रॉन्ग रूम खोला

केरल विधानसभा चुनाव के नतीजों की गणना के लिए तिरुवनंतपुरम में स्ट्रॉन्ग रूम खोल दिया गया है। जल्द शुरू होगी मतगणना की प्रक्रिया।
 

07:31 AM, 02-May-2021

असम चुनाव नतीजों की गणना आठ बजे से होगी शुरू

असम समेत बाकी राज्यों में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। बता दें कि मतगणना केंद्र पर एजेंट को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी है। कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ-साथ केंद्रों पर कोई अप्रिय घटना ना हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। 
 

Let's block ads! (Why?)



from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2Smrncv
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments