Ticker

6/News/ticker-posts

Ad Code

जम्मू-कश्मीर : सर्जिकल-एयर स्ट्राइक में तबाह आतंकी ठिकाने पाकिस्तान ने फिर कर दिए सक्रिय 

सार

नियंत्रण रेखा के नजदीक आतंकियों की बड़ी संख्या में गतिविधि हो गई शुरू। बिंबर, केल लीप, कोटली, मीरपुर, तत्तापानी सेक्टर में 15 आतंकी ठिकाने सक्रिय।

ख़बर सुनें

विस्तार

पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक में तबाह हुए आतंकी ठिकानों को (लांचिग पैड) फिर से चालू कर दिया है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) से तीन से चार किलोमीटर दूर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके में यह ठिकाने बनाए गए हैं। यहां पर बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इनको पाकिस्तानी सेना और पुलिस के अलावा स्थानीय प्रशासन की मदद से संचालित किया जा रहा है। इसमें स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है।
विज्ञापन

पिछले 45 दिन से एलओसी के पास लगातार हलचल देखी जा रही है। खुफिया एजेंसियों ने केंद्र को सतर्क किया है कि पाकिस्तान आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर के तीन क्षेत्रों (बारामुला, पुंछ और कुपवाड़ा)में उड़ी या पुलवामा जैसा बड़ा हमला करवा सकता है।

इन तीनों जिलों के उस पार सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसमें पीओके के बिंबर, तत्तापानी, केल लीप सेक्टर में चार से पांच लांचिंग पैड तबाह किए गए थे। बताया जाता है कि इसमें 30 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए थे। कुछ समय बंद रहने के बाद इन स्थानों पर फिर से आतंकी गतिविधि तेज हो गई है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने पीओके के कोटली, मीरपुर में भी लांचिग पैड तैयार किए हैं। हर एक जगह पर 20 से 30 आतंकी सक्रिय हैं। इन आतंकियों को पुंछ, बारामुला या फिर कुपवाड़ा से घुसपैठ कर बड़ा हमला करने के लिए तैयार किया जा रहा है। इनपुट है कि कुछ फिदायीन भी तैयार किए गए हैं, जो ऐसे हमलों को अंजाम देंगे।

आतंकियों की बात भी रिकार्ड
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि एलओसी के पार आतंकी लांचिंग पैड पर आतंकियों की बातचीत को रिकॉड किया गया है। इसमें आतंकी उड़ी जैसा हमला करने की बात कर रहे हैं। दो दिन पहले उड़ी में पकड़े गए आतंकी ने भी कबूल किया है कि किस तरह से पाकिस्तान में साजिशें रची जा रही हैं। पुंछ, कुपवाड़ा, बारामुला, राजोरी की एलओसी के पार 15 लांचिंग पैड के एक्टिव होने की सूचना है।

उड़ी में दस दिन में 2 बार घुसपैठ
पिछले 10 दिन में एलओसी के उड़ी सेक्टर में आतंकियों ने दो बार घुसपैठ का प्रयास किया है। जबकि पिछले 45 दिन से लगातार घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसी सूचना है कि इस क्षेत्र में और घुसपैठ बढ़ने की आशंका है।


सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार
सीमा पार से लगातार घुसपैठ का प्रयास हुआ है। कुछ सेक्टर में पाकिस्तान ने आतंकियों की फौज जमा की है। सेना किसी से भी निपटने के लिए तैयार है।
एमरोन मुसावी, सैन्य प्रवक्ता, कश्मीर

घुसपैठ की आशंका, सेना तैयार
पाकिस्तान लगातार लांचिग पैड तैयार कर रहा था। सीजफायर की आढ़ में अपने लांचिंग पैड फिर से तैयार कर लिए। पाकिस्तान कभी सुधर ही नहीं सकता। लगातार सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास हो रहे हैं। सेना पूरी तरह से तैयार है।
देवेंद्र आनंद, सैन्य प्रवक्ता, जम्मू

Adblock test (Why?)



from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3CW7fQr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments