शुरुआती कारोबार में 1036 शेयरों में तेजी आई, 222 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 48 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 200.82 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कल 198.75 लाख करोड़ रुपये था।
वैश्विक बाजारों में खरीदारी से लौटी रौनक
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बेहतर रिकवरी की उम्मीद से बाजार में निवेशकों ने खरीदारी की। डाउ जोंस इंडेक्स 199 अंक बढ़त के साथ 32,619 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 15 अंक बढ़कर 12,977 अंकों पर बंद हुआ। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 287 अंक यानी एक फीसदी चढ़कर 28,187 पर पहुंच गया है। चीन के शंघाई कंपोजिट 46 अंक ऊपर 3,409 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 464 अंक चढ़कर 29,194 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी 0.80 फीसदी तक की बढ़त है।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टीसीएस के अतिरिक्त सभी बड़ी कंपनियों के शेयर बढ़त पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, आईटीसी, टाइटन, आदि शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और एफएमसीजी से अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें मेटल, आईटी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 294.51 अंक (0.61 फीसदी) ऊपर 48734.63 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 83.80 अंक (0.58 फीसदी) ऊपर 14408.70 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 57.07 अंकों (0.12 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,123.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 30.85 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 14,518.55 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दिनभर बाजार में गिरावट जारी रही।
गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार में दिनभर गिरावट रही। सेंसेक्स 740.19 अंक यानी 1.51 फीसदी नीचे 48440.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 224.50 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14324.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3lR9HAi
via IFTTT
0 Comments