
सार
यूपी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। भाजपा के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह रविवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे।भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह
ख़बर सुनें
विस्तार
भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह कल शनिवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद लखनऊ वापस लौट आए हैं और रविवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे।मुलाकात को लेकर कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें फिर तेज हो गई हैं। भाजपा प्रदेश प्रभारी को राज्यपाल से मिलने के लिए 11 बजे का समय दिया गया है।
राधामोहन की राज्यपाल से मुलाकात की चर्चा ने फिर यूपी में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलों को हवा दे दी है। राधामोहन ने शनिवार रात पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ बैठक की।
सूत्रों के मुताबिक उनके बीच जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से मिले दिशा-निर्देश पर चर्चा हुई। राधामोहन रविवार को पार्टी की बैठक भी लेंगे। उनका विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
उधर, मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को खारिज करते हुए राधा मोहन का कहना है प्रदेश प्रभारी बनने के बाद से उनकी राज्यपाल से भेंट नहीं हुई है। राज्यपाल से उनकी शिष्टाचार भेंट है। कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष से भी शिष्टाचार भेंट होनी है।
दरअसल, छह महीने बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी कैबिनेट में फेरबदल होगा और एमएलसी बने ए के शर्मा को कैबिनेट में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, भाजपा के पदाधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं लेकिन पार्टी पदाधिकारियों की बैठकें और भाजपा प्रभारी की राज्यपाल से मुलाकात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/3clx1CI
via IFTTT
0 Comments